Farmer ID Login, Registration, Apply Online & List @agristack.gov.in

भारत सरकार की ओर से देशभर के किसानों को अच्छी सुविधा प्रदान की जा सके इसके लिए शासन की ओर से फार्मर आईडी कार्ड की नई पहल शुरू की गई है और इसका उद्देश्य देश के किसानों का डिजिटल रिकॉर्ड रखना और उनका सीधा शासन की विभिन्न योजनाएं सब्सिडी का लाभ देना, साथ ही मार्गदर्शन देना है।

Farmer ID एक महत्वपूर्ण कार्ड साबित होगा क्योंकि इसकी मदद से देश भर के किसानों का डिजिटल रिकॉर्ड रखना मुमकिन होगा और जिसकी वजह से देश के किसानों को अच्छी तरह से लाभ दिया जा सकता है। Farmer ID की वजह से देश के भ्रष्टाचार को काम किया जा सकता है और इससे लाभार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।

फार्मर आईडी यह पूरे देश भर के किसानों के लिए बनाए जा रहे हैं और अगर आपने अभी तक अपना फार्मर आईडी नहीं बनाया है तो हम इस योजना में किस प्रकार से भगा ले सकते हैं और अपना फॉर्मल आईडी कैसे बना सकते हैं इसके बारे में हम जानकारी प्राप्त करते है।

Farmer ID
Farmer ID Information
  1. फार्मर आईडी का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  2. अगर आप पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो आपको क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक करना है
  3. हो सकता है यह Create New user Account का विकल्प आपको पहले ही ना दिखाई दे तो Log in As के ऊपर क्लिक करिए फिर आपको वह विकल्प दिखेगा
  4. Create New user Account विकल पर क्लिक करिए
  5. अपना आधार नंबर दर्ज करें और फिर टर्म और कंडीशंस को स्वीकार करें इसके बाद आपके aadhar register mobile पर ओटीपी आएगा
  6. अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं होगा तो आपको CSC CENTRE में जाकर इस लिंक करना होगा
  7. मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद अपना पासवर्ड सेट करें और अकाउंट तैयार हो जायेगा

अगर आपको अपना किसान कार्ड बनवाना है तो आपको आगे दिए गए दस्तावेज तैयार रखने है जिससे आपका किसान कार्ड तैयार होते समय आपको कोई दिक्क्त ना हो।

  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड संलग्न मोबाइल
  • जाती प्रमाणपत्र
  • भूमि दस्तावेज जैसे ७/१२
  1. आपका नया अकाउंट बनने के बाद वापस से आपको अपने राज्य के वेबसाइट के मुख्य पेज पर आना है।
  2. अब यहां पर आपको Login as Farmer विकल्प पर क्लिक करना है और अपना पासवर्ड डालने के बाद कैप्चा इंटर करके login करना है
  3. अब आपका लोगों प्रक्रिया पूरा हो गया है तो इसके बाद आपको अपना फॉर्म भरना होगा जिसमें विभिन्न प्रकार की जानकारी आपको देनी है
farmer id login
farmer id login

एक बार आपका लोगों प्रक्रिया पूरा हो गया तो आपको अलग-अलग जानकारी भरनी है जैसे कि मोबाइल नंबर, आपका सामाजिक वर्ग जैसे कि एससी, एसटी, ओबीसी, जनरल।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपको आपकी भूमि की जानकारी देना जरूरी है जिसके लिए Fetch Land Details पर क्लिक करना है और वहां पर अपना सर्वे नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करनी है।

अगर पोर्टल पर आपके भूमि की जानकारी नहीं दिख रही तो आपको मैन्युअल इसे भरना है और उसके बाद सभी जानकारी सही है या नहीं वह देखकर उसका वेरिफिकेशन करना है।

रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और उसमें आए मोबाइल नंबर के ओटीपी से आपको फार्मर आईडी के लिए आवेदन पूरा करना है।

farmer id register
farmer id register online
  1. अगर आपके पास CSC ID है तो आपको Login with CSC के विकल्प पर क्लिक करना है और उसके बाद अपना आईडी पासवर्ड डालकर login प्रक्रिया पूरी करनी है।
  2. आपके सामने आधार ऑथेंटिकेशन के दो विकल्प देखेंगे उसमें पहले है ओटीपी और दूसरा है बायोमेट्रिक।
  3. अगर अपने आधार कार्ड ओटीपी का विकल्प इस्तेमाल किया है तो आपको किसान का आधार कार्ड नंबर दिए गए बॉक्स में डालना है फिर नीचे खाली जगह पर क्लिक करना है उसके बाद किसान के मोबाइल नंबर पर ओटीपी चला जाएगा और आपके पोर्टल में ओटीपी डालने का विकल्प।
  4. अब वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको किसान का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना है और बाहर क्लिक करना है जिससे वह सबमिट हो जाए।
  5. अब आपके सामने तीसरे नंबर की डिटेल दिखेगी जिसमें किसान का नाम होगा, उसका जेंडर होगा और अन्य जानकारी होगी।
  6. आपको किसान की जाति की जानकारी भरनी होगी जैसे कि एससी एसटी ओबीसी या फिर जनरल।
  7. अगर किसान जनरल कैटेगरी के अलावा किसी और category का होगा तो उसको category certificate number दर्ज करना होगा।
  8. अब आपको किसान के सभी जानकारी एक बार फिर से चेक करनी है और नीचे उसका फोटो दिखेगा।
  9. सर्वर प्रॉब्लम की वजह से कभी-कभी किसान का फोटो नहीं दिखेगा तो कोई दिक्कत नहीं है, आपको अब उसके नीचे उसका अन्य कोई बिजनेस है या नहीं वह क्लिक करके डालना है।
  10. अब किसान का एड्रेस दिखेगा अगर ऐड्रेस गलत है तो आपको उसे सही करके दर्ज करना है।
  11. अगर किसान की एड्रेस की जानकारी पुरानी है तो आप insert new residential detail नाम के विकल्प पर क्लिक करके वह जानकारी दर्ज कर सकते हैं साथ ही आपको उसका पिन कोड क्रमांक दर्ज करना है।
  12. अब किस की जमीन की जानकारी दर्ज करनी है जैसे कि वह उसकी जमीन खुद की है या फिर किराए की जमीन है या अन्य प्रकार की जमीन है तो उसे हिसाब से किसान का विकल्प चुनना है।
  13. अब किस की जानकारी दर्ज करने के लिए आपको किसान का जिला, तालुका, गांव और सर्वे नंबर दर्ज करना है फिर उसे proceed करना है और फिर किसान का नाम लिस्ट में से सेलेक्ट करना है।
  14. जिस व्यक्ति का फार्मर कार्ड आप निकल रहे हैं सिर्फ उसी को सेलेक्ट करना है और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  15. अगर किसान के और कोई गट क्रमांक है तो आपको वह दर्ज करने हैं और यह सब प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको Verify all land विकल्प पर क्लिक करना है फिर टर्म और कंडीशन को tick करते हुए उसे पब्लिश करना है।
  16. अगर आपके पास से save as draft नाम का विकल्प दिख रहा है तो उसे पर क्लिक करिए फिर आपको continued editing नाम के विकल्प पर क्लिक करना है फिर वापस से एक बार फॉर्म चेक करें कोई गलती तो नहीं हुई है यह देखिए।
  17. आपको आपके फॉर्म में अगर कोई गलती हुई तो वह दिखाई देगी फिर आपको उसमें सुधार करके उसे सेव करना है।

अब फॉर्म save बटन पर क्लिक करने के बाद आपको उसका ई साइन करना होगा जिसके लिए आपको किसान का आधार नंबर लेकर उसमें ओटीपी या फिर बायोमेट्रिक माध्यम से वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करनी है जिससे आपका फॉर्म सबमिट हो सके।

सब कुछ प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल नाम का मैसेज दिखेगा और उसमें किसान का फार्मर आईडी एनरोलमेंट नंबर दिख जाएगा। आपको तीन पेज की पीडीएफ डाउनलोड करके इसकी प्रिंट निकालनी है और इसे किसान को देना है।

कुछ दिनों के बाद जब फार्मर आईडी सक्सेसफुल हो जाएगी या फिर हमें अगर उसे चेक करना होगा तो हम उसके लिए उसे आधार नंबर की मदद लेंगे फिर फार्मर आईडी का स्टेटस जान पाएंगे। शुरू की कुछ दिनों में हो सकता है कि आपको स्टेटस पेंडिंग दिखे मगर बाद में वह रिजेक्ट या फिर एक्सेप्ट हो सकता है।

अब आपने अपना फार्मर आईडी कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई किया है तो आपको फार्मर आईडी कार्ड के फायदे जानना ना बहुत जरूरी है कि क्यों फार्मर आईडी कार्ड को राज्य सरकारी एवं केंद्र सरकार की ओर से इतना बढ़ावा दिया जा रहा है।

  • किसान क्रेडीट कार्ड, पीएम किसान योजना, फसल बीमा योजना जैसे योजनाओं का लाभ लेने के उपयुक्त
  • किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और भ्रष्टाचार कम हो जाएगा तथा पारदर्शक व्यवहार होगा
  • धोखाधड़ी से लोग सावधान हो पाएंगे और ऑनलाइन जमीन का रिकॉर्ड ठीक हो जाएगा
  • फार्मर आईडी से जुड़े हुए किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ जल्दी मिलने में मदद होगी
  • नैसर्गिक आपदाओं के समय कम समय में किसानों को लाभ पहुंचाया जा सकता है
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बेचने में आसानी होगी और वापस से पंजीकरण नहीं करना पड़ेगा
  • फार्मर आईडी की मदद से कृषि तंत्रज्ञान में बढ़ावा देने के लिए किसानों को मदद होगी
  • हर एक किसान का लैंड रिकॉर्ड सरकार के पास रहेगा जिससे जरूरतमंद किसानों को लाभ मिलेगा

फार्मर आईडी कार्ड बनवाना जरूरी है क्योंकि अब हमें किसी भी योजना में जब भाग लेना होता है तब हमें हर एक योजना के लिए नया-नया फॉर्म भरना पड़ता है जैसे कि पीएम किसान योजना का अलग फॉर्म, किसान क्रेडिट कार्ड का अलग फॉर्म और इन सभी फॉर्म प्रक्रिया को ऑटोमेटिक बनाने के लिए फार्मर आईडी कार्ड मददगार साबित होगा।