Karnataka Farmer Registry | Farmer ID Card Karnataka 2025

कर्नाटक राज्य में किसानों की संख्या बहुत ज्यादा है और राज्य के किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से मिल जाए इसके लिए केंद्र शासन एवं राज्य शासन की मदद से कर्नाटक फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत की गई है।

किसानों को फार्मर आईडी कार्ड मुहैया कराया जा रहा है जो फार्मर आईडी कार्ड भविष्य में किसानों को विभिन्न प्रकार की सरकारी योजना प्राप्त करने में मदद करेगा और इसकी मदद से लोग सब्सिडी, क्रॉप लोन एवं अन्य उपलब्ध सेवा का लाभ ले सकेंगे।

अगर आप किसान है और आपने अभी तक अपना फार्मर आईडी कार्ड नहीं बनवाई है तो आपको कर्नाटक फार्मर रजिस्ट्री की मदद से अपना फार्मर आईडी कार्ड जल्द से जल्द बनवाना चाहिए।

संक्षिप्त जानकारी:

  • कर्नाटक राज्य के किसानों के लिए केंद्र शासन और राज्य शासन के मदद से पोर्टल शुरू
  • पोर्टल पर कर्नाटक राज्य का कोई भी किसान आवेदन कर सकेगा
  • आवेदन करने का माध्यम ऑनलाइन है
  • सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्मर आईडी कार्ड कर्नाटक के किसानों की मदद करेगा

Farmer ID Card Karnataka 2025

कार्डफार्मर आईडी कार्ड
राज्यकर्नाटक
लाभकिसानों का पहचान पत्र
पोर्टलफार्मर रजिस्ट्री पोर्टल कर्नाटक
आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष
आवेदककर्नाटक के किसान
आवेदन पद्धति ऑनलाइन
वेबसाइटagristack.gov.in

कर्नाटक राज्य का कोई भी किसान घर बैठे ऑनलाइन पद्धति से अपना फार्मर आईडी कार्ड निकाल सकता है फार्मर आईडी कार्ड निकालने के लिए आपको ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस आपके पास अपना आधार कार्ड क्रमांक, आधार लिंक मोबाइल नंबर, कास्ट सर्टिफिकेट और अगर जरूरत हो तो और अपने जमीन के 7/12 रिकॉर्ड जैसे दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी।

Farmer Id Karnataka Apply Online

सबसे पहले आपको कर्नाटक राज्य के फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल पर आना है और वहां पर आपको फार्मर वाले क्षेत्र पर क्लिक करना है जहां पर नीचे रजिस्ट्रेशन करने का पर्याय दिया गया है उसे पर क्लिक करके अपना आधार क्रमांक डालकर और मोबाइल पर आए ओटीपी की मदद से आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी है।

एक बार आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा हो गया है तो वापस से आपको होम पेज पर आना है और वहां पर फार्मर वाले क्षेत्र पर क्लिक करके लोगों प्रक्रिया पूरी करनी है जिसके बाद आपके सामने एक नया डैशबोर्ड खुलेगा और उस डैशबोर्ड पर आपको आधार कार्ड से जुड़ी हुई सभी जानकारी दी जाएगी आधार कार्ड वाली जानकारी में अपना नाम और अन्य जानकारी सही से चेक करिए फिर अपना एड्रेस और जमीन से जुड़ी हुई जानकारी डालकर फॉर्म को सबमिट करिए।

Farmer ID Karnatak Form Process

  1. सबसे पहले फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए – agristack.gov.in
  2. फार्मर वाला क्षेत्र सेलेक्ट करिए और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करिए
  3. होम पेज पर जाकर लॉगिन करिए अपना डैशबोर्ड खुलेगा जहां पर आपको अपना डिटेल चेक करना है
  4. अपना एड्रेस वेरीफाई करिए और फिर जमीन की जानकारी डालिए
  5. फॉर्म को सबमिट करिए और आधार की मदद से फॉर्म सत्यापित करिए
  6. कुछ दिनों के बाद आपका फार्मर आईडी तैयार हो जाएगा

एक बार आपने ऑनलाइन अपना फॉर्म सबमिट कर दिया तो आपको कुछ दिनों के बाद वापस से पोर्टल पर जाना है और वहां पर अपना स्टेटस चेक करना है कि अपना फॉर्म सबमिट हुआ है या फिर नहीं और अगर आपका फॉर्म रिजेक्ट हो गया है तो आपको वापस से फॉर्म करना पड़ेगा।

Maharashtra Farmer IDHariyana Farmer ID
Bihar Farmer IDUP Farmer ID
MP Farmer IDGujrat Farmer ID

Leave a Comment