बिहार के किसानों को केंद्र शासन एवं राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए बिहार Farmer ID Card की नई पहल शुरू की गई है इसके अंतर्गत बिहार राज्य के सभी किसानों को एक आईडी कार्ड दिया जाएगा जिसकी मदद से वह भविष्य में आने वाले सभी योजनाओं का और सब्सिडी का लाभ ले पाएंगे मगर इसके लिए आपको ऑनलाइन पद्धति से आवेदन करना होगा जिसकी पूरी जानकारी हमने आज के इस लेख में दी है।
बिहार यह एक सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण राज्य रहा है और बिहार को डिजिटल इंडिया में सही स्वरूप से लाभ प्राप्त हो इसके साथ भारत के सभी किसानों के साथ बिहार राज्य के किसानों के लिए यह फार्मर आईडी कार्ड की घोषणा की गई है।
संक्षिप्त जानकारी:
- बिहार राज्य के लिए एक अलग पोर्टल का निर्माण
- बिहार के सभी किसानों को फार्मर आईडी कार्ड निकलवाना आवश्यक
- भविष्य में आने वाली सभी योजना और सब्सिडी का लाभ लेने के लिए फार्मर आईडी कार्ड उपयुक्त
- बिहार राज्य के सभी किसान फार्मर आईडी कार्ड के लिए आवेदन भेज सकते है
Page Topics ⤵
Bihar Farmer ID 2025
योजना | बिहार फार्मर आईडी कार्ड |
राज्य | बिहार |
लाभार्थी | 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले किसान |
उपयोग | सरकारी योजना एवं सब्सिडी में |
विभाग | कृषि विभाग बिहार राज्य |
आवेदन पद्धति | online |
official website | bhfr.agristack.gov.in |
बिहार फार्मर आईडी कार्ड रजिस्ट्री यह केंद्र शासन और राज्य शासन ने मिलकर बनाया हुआ एक आधिकारिक पोर्टल है जिसकी मदद से कोई भी किसान फार्मर आईडी के लिए आवेदन भेज सकता है और इसकी मुख्य वजह किसानों को सभी प्रकार के लाभ बिना किसी भ्रष्टाचार के मिल पाए और उनका केंद्र एवं राज्य की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल पाए।
बिहार फार्मर रजिस्ट्री का फायदा
बिहार फार्मर रजिस्टर के अलग-अलग फायदे होंगे जिसमें से एक मुख्य फायदा यह होगा कि इसकी मदद से बिहार के किसानों का एक बड़ा डेटाबेस बन जाएगा जिसमें किसानों का नाम उनके क्षेत्र की जानकारी और अन्य जानकारी मिल जाएगी और यह एक शासन और किस के अंतर्गत का पोर्टल बन जाएगा।
भविष्य में फार्मर आईडी की मदद से विभिन्न कार्य किया जा सकते हैं जैसे कि पीएम किसान योजना का लाभ देना किसानों को सब्सिडी देना साथ ही उनको क्रॉप लोन के लिए और अन्य जरूरी योजनाओं के लिए संदर्भ में मार्गदर्शन करना इत्यादि।
बिहार किसान कार्ड का उपयोग
- बिहार के किसानों को बिहार किसान कार्ड का मुख्य फायदा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए हो सकता है
- किसानों को जल्द से जल्द किसान क्रेडिट हुआ या कराया जा सकता है और वह किसान क्रेडिट का सहजता से लाभ ले सकेंगे
- फार्मर आईडी कार्ड की मदद से उन्हें मार्केट का अंदेशा मिल जाएगा और सरकार की ओर से जारी किए गए विभिन्न मैसेज उन तक पहुंच सकेंगे
- अगर कोई नैसर्गिक आपत्ती आई तो किसानों को वापस से वेरिफिकेशन नहीं करवाना पड़ेगा और उनके क्लेम की प्रक्रिया जल्दी होगी
Bihar Farmer ID Card Online Apply @agristack.gov.in
बिहार फार्मर आईडी कार्ड के लिए आवेदन भेजने के लिए बिहार राज्य का कोई भी नागरिक agristack websites की मदद लें सकता है।
बिहार के साथ ही अन्य सभी राज्यों में अलग-अलग राज्य के लिए अलग-अलग पोर्टल बनाया गया है और अपने बिहार राज्य का भी अलग पोर्टल बनाया गया है जहां पर सिर्फ बिहार राज्य के किस आवेदन भेज सकते हैं।
बिहार राज्य का आवेदन भेजने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर वहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और वहीं से आपको फार्मर आईडी की पूरी प्रक्रिया की जाएगी।
Farmer ID Bihar Registration
- बिहार फार्मर रजिस्ट्री की ऑफिशल वेबसाइट पर आए – bhfr.agristack.gov.in
- फार्मर वाले क्षेत्र पर क्लिक करिए
- Register new account वाले पर पर्याय क्लिक करिए
- अपना आधार कार्ड क्रमांक डालिए और आधार लिंक मोबाइल पर ओटीपी आएगा
- ओटीपी दर्ज करिए और अपना वेरिफिशन पूरा करिए
- अपना पासवर्ड दर्ज करिए
Farmer ID Bihar Online Form
- आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा हो जाने के बाद आप bhfr.agristack.gov.in वेबसाइट पर आकर लॉगिन कर सकते हैं
- लॉगिन करने के लिए मोबाइल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करें और कैप्चा भर के लॉगिन करिए
- लॉगिन हो जाने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुलेगा जिसमें आपका आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी होगी
- अपना हिंदी वाला नाम और अंग्रेजी वाला नाम आधार कार्ड से मैच करिए और अन्य से भी जानकारी चेक करिए
- अगर आप जनरल कैटेगरी के अलावा किसी अन्य कैटेगरी से है तो आपको उसे चुनना होगा और अपना कास्ट सर्टिफिकेट नंबर डालना होगा
- पूरी जानकारी सही होने के बाद फार्म के नीचे वाले खाली एरिया में क्लिक करिए
- एक दूसरा क्षेत्र ओपन होगा जिसमें आपका एड्रेस होगा उसे अपने आधार कार्ड के साथ मैच करके देखिए
- अपना पिन कोड क्रमांक डालिए और फॉर्म के नीचे वाले खाली एरिया में क्लिक करें
- अपने क्षेत्र की जानकारी डालने के लिए अब आपके सामने एक फॉर्म लेकर जहां पर आपको अपना जिला, तालुका और गांव चुना है फिर 7/12 क्रमांक डालकर अपना नाम सेलेक्ट करना है
- अपने क्षेत्र की जानकारी सही से भरी है और अपने पास अगर एक से ज्यादा जगह पर क्षेत्र हो तो उन सभी को आपको चुनना है
- फॉर्म को सेव करिए और अंत में आपको वापस आधार कार्ड नंबर डालना होगा और उसे पर आए ओटीपी के माध्यम से फॉर्म को सबमिट करना होगा
इस प्रकार से आप बिहार फार्मर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन पद्धति से आवेदन भेज सकते हैं अपना आवेदन भेजने के बाद कुछ दिनों के बाद वापस से पोर्टल पर आकर आप अपने मोबाइल नंबर के साथ या फिर आधार क्रमांक के साथ अपने स्टेटस को जान सकते हैं और आपको फार्मर आईडी कार्ड मिल सकता है या नहीं यह चेक कर सकते हैं अगर फार्मर आईडी कार्ड रिजेक्ट हुआ है तो आपको वापस से आवेदन भेजना पड़ेगा।