अगर आप बिहार राज्य के रहने वाले किसान है और अपने फॉर्मल आईडी कार्ड के लिए आवेदन भेजा है तो आपको अपनी फार्मर आईडी कार्ड की लिस्ट चेक करना बहुत जरूरी है।
अगर आपका नाम लिस्ट में होगा तो आपको फार्मर आईडी मिल सकता है और साथ ही आपको भविष्य में पीएम किसान योजना जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकता है।
मगर आपका फार्मर आईडी रिजेक्ट हो गया होगा तो आपका नाम लिस्ट में नहीं आएगा तो फिर आपको वापस से अपना फॉर्म एडिट करके सबमिट करना पड़ सकता है इन सभी घटनाओं में आपका लिस्ट चेक करना महत्वपूर्ण है तो इस लेख में हम बिहार राज्य की फार्मर आईडी लिस्ट किस प्रकार से चेक कर सकते हैं इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।
संक्षिप्त बिंदु:
- बिहार राज्य के राज्य के किसानों के फार्मर आईडी कार्ड लिस्ट
- फार्मर आईडी प्राप्त करने के लिए लिस्ट में नाम होना आवश्यक
- ऑनलाइन official portal पर फार्मर आईडी कार्ड लिस्ट चेक कर सकते हैं
Page Topics ⤵
Farmer ID Card list Bihar
लिस्ट | Farmer ID Card list Bihar |
राज्य | बिहार |
विभाग | कृषि विभाग, बिहार |
आवदेक | बिहार राज्य के किसान |
उपयोग | बिहार राज्य के किसानों को पहचान पत्र |
आवेदन पद्धति | Online आवेदन |
वेबसाइट | bhfr.agristack.gov.in |
फार्मर आईडी कार्ड यह राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की ओर से चलाया गया एक महत्वपूर्ण मुहिम है जिसमें बिहार राज्य के हर किसान को एक पहचान पत्र मिलेगा और उन्हें बदलते तंत्रज्ञान के साथ जोड़ा जाएगा।
Agristack Bihar Farmer ID list 2025
अगर आपको बिहार राज्य की फार्मर आईडी की लिस्ट देखनी है तो इसका सबसे आसान तरीका है कि आप अपने राज्य के अधिकृत पोर्टल यानी कि बिहार राज्य फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल पर जाए और वहां पर अपना स्टेटस चेक करें।
अभी पोर्टल पर स्टेटस चेक करने का पर्याय किया गया है जिसमें आपको Check Enrolment Status वाले पर पेपर क्लिक करना है और वहां पर आपको आधार क्रमांक डालने का दूसरा ऑप्शन दिखेगा उसे पर आपको क्लिक करना है दिए गए बॉक्स में अपना आधार क्रमांक डालना है।
फिर आपके मोबाइल पर आए हुए ओटीपी की मदद से उसे सत्यापित करना है अंत में आपको अपना फार्मर कार्ड का स्टेटस मालूम हो जाएगा कि आपका फार्मर कार्ड स्वीकार हुआ है या नहीं अगर आपका फार्मर कार्ड स्वीकार नहीं हुआ है तो आपको वापस से आवेदन भेजना पड़ सकता है।
Bihar Farmer ID List PDF
अगर आपको अपने गांव के फार्मर आईडी की लिस्ट डाउनलोड करनी है तो यह आप अपने म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं अभी तक बिहार राज्य के म्युनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा यह लिस्ट प्रसारित नहीं की गई है मगर भविष्य में जब यह लिस्ट प्रसारित की जाएगी तब आपको अपने जिला के म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में जाकर वहां अपना तालुका सेलेक्ट करना है फिर अपने गांव को सेलेक्ट करके आप अपनी लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं और अपना स्टेटस जान सकते हैं मगर याद रखिए यह प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है भविष्य में यह प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
Farmer ID List Bihar Offline
बिहार राज्य के विभिन्न गांव के द्वारा फार्मर आईडी कार्ड की नई पहल शुरू की जा रही है जिसमें गांव के किसानों के फार्मर आईडी में लिस्ट प्रचलित की जा रही है यह लिस्ट सभी गांव में नहीं की जा रही मगर कुछ गांव में यह लिस्ट प्रसारित की जा रही है जिससे कि किसान अपना नाम लिस्ट में चेक कर सके और अपना स्टेटस जान सके।
साथी अगर आपने अपना किस आईडी कार्ड का फॉर्म किसी सेतु सुविधा केंद्र में जाकर सबमिट किया है तो आपको वापस से उसे सेवा सुविधा केंद्र में जाकर अपना स्टेटस जानना है नहीं तो आप घर बैठे भी आधार कार्ड की मदद से यह स्टेटस जान सकते हैं जिसकी प्रक्रिया हमने ऊपर बताइ है।
फार्मर आईडी कार्ड का लाभ लेने के लिए अपना नाम फार्मर आईडी कार्ड में होना आवश्यक है और इसी संदर्भ में आप यह चेक कर सकते हैं कि अपना नाम फार्मर आईडी कार्ड में है या फिर नहीं।