Farmer ID Card Pending: नमस्कार किसान भाइयों, आप सभी का इस लेख में स्वागत है। अगर आप भी इन दिनों परेशान हैं कि आपकी Farmer ID अभी तक पेंडिंग में दिख रही है और इस वजह से आप ऐप में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं, तो बिल्कुल घबराइए मत। आप अकेले नहीं हैं, ये दिक्कत बहुत से किसानों के सामने आ रही है। अगर आपने Farmer ID के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है और आपका स्टेटस अब भी Pending (Farmer ID Card Pending) दिखा रहा है, तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
Page Topics ⤵
Farmer ID क्या है
सरकार ने किसानों के लिए Farmer ID यानी किसान पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू की है। इस कार्ड के माध्यम से आपकी जमीन की जानकारी आपके आधार कार्ड से जुड़ जाती है। इससे सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाएं, अनुदान, बीमा और अन्य लाभ सीधे आप तक पहुंचते हैं। इसलिए यह कार्ड बनवाना बहुत जरूरी है।
आपने रजिस्ट्रेशन कर लिया, फिर भी स्टेटस Pending क्यों है?
कई किसान भाइयों ने पिछले महीने Farmer ID के लिए ऑनलाइन या सरकार सेवा केंद्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें एक रिक्वेस्ट नंबर मिला है या फिर उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया है। जब उन्होंने वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेटस चेक किया, तो वहां लिखा है, Status: Pending। अब सवाल उठता है, आखिर स्टेटस Pending क्यों है? आपने तो सभी दस्तावेज भी सही से जमा किए थे, फिर यह देरी क्यों?
Pending की वजहें क्या हो सकती हैं?
बहुत बार अपने आधार कार्ड पर लिखा नाम और जमीन के दस्तावेज (7/12 उतारा या खतौनी) पर लिखा नाम मेल नहीं खाता। ऐसे में सिस्टम में आपकी पहचान कन्फर्म नहीं हो पाती और प्रोसेस आगे नहीं बढ़ता।
कई बार पोर्टल या वेबसाइट पर तकनीकी समस्या के कारण भी स्टेटस Pending ही दिखता है, भले ही आपने सब प्रक्रिया सही से की हो।
रजिस्ट्रेशन के बाद आपके दस्तावेजों की जांच गांव के तलाठी या ग्रामसेवक द्वारा की जाती है। अगर किसी कारणवश यह जांच नहीं हुई, तो भी आपका स्टेटस Pending बना रहता है।
Farmer id pending solution
आप सबसे पहले अपने सभी दस्तावेजों को एकत्र करें, जैसे, आधार कार्ड, जमीन का दस्तावेज (7/12 या खतौनी), रजिस्ट्रेशन की पर्ची या रिक्वेस्ट नंबर और वह मोबाइल नंबर जिससे आपने रजिस्ट्रेशन किया था।
इसके बाद आप गांव के तलाठी या ग्रामसेवक से मिलें और उन्हें बताएं कि आपका स्टेटस Pending है। वे आपकी जानकारी सिस्टम में चेक करेंगे और कुछ समस्या होने पर उसका समाधान बताएंगे।
अगर आपके आधार कार्ड और जमीन के दस्तावेज में नाम अलग-अलग हैं, तो इनमें से किसी एक को तुरंत सही करवाएं। आधार कार्ड में गलती है तो नजदीकी आधार केंद्र पर जाएं। जमीन के दस्तावेज में गलती है तो तहसील कार्यालय जाकर सुधार करवाएं।
कितने समय में होगा समाधान?
अगर आपने ऊपर बताई गई सभी प्रक्रिया सही से की है, तो 1-2 दिन के भीतर आपकी समस्या हल हो सकती है। लेकिन यह बहुत जरूरी है कि आप खुद पहल करें, दस्तावेज ठीक रखें और संबंधित अधिकारी से संपर्क बनाए रखें।
यह समस्या अकेले आपकी नहीं है, हजारों किसान इससे जूझ रहे हैं। लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है, इस समस्या का समाधान सरल है। सही जानकारी और सही प्रयास से आप अपनी Farmer ID जल्द से जल्द बनवा सकते हैं।