अगर आप भी महाराष्ट्र राज्य के किसान है और आपको अपना Farmer ID निकलवाना है तो आपको वेबसाइट की मदद से इसके लिए आवेदन भेजना होगा। कोई भी किसान घर बैठे फार्मर आईडी के लिए आवेदन भेज सकता है।
महाराष्ट्र राज्य के लिए शासन की ओर से नया पोर्टल जारी किया गया है जिसकी मदद से महाराष्ट्र के किसान फार्मर आईडी के लिए आवेदन भेज सकते हैं और उनका आवेदन पूरा हो जाने के बाद उनका उनका फार्मर आईडी मिल सकता है।
हाल ही में शासन की ओर से फार्मर आईडी अनिवार्य किया गया है जिससे किसानों को लाभ दिया जा सके और भ्रष्टाचार को कम करके किसानों का मुख्य रूप से लाभ मिल सके।
संक्षिप्त जानकारी:
- महाराष्ट्र के किसानों के लिए नया पोर्टल जारी
- शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान कार्ड या Farmer ID आवश्यक
- ऑनलाइन माध्यम की मदद से आवेदन
- किसान क्रेडिट, न्यूनतम समर्थन मूल्य आदि के लिए फार्मर आईडी आवश्यक
Page Topics ⤵
Farmer ID Maharashtra Online
योजना का नाम | फार्मर आईडी कार्ड |
विभाग | कृषि विभाग |
मुख्य श्रेणी | सरकारी योजना |
पोर्टल का नाम | Farmer registry portal Maharashtra |
पात्रता | भारत देश का नागरिक |
मर्यादा | कम से काम 18 वर्ष उम्र |
आवेदन पद्धति | ऑनलाइन आवेदन |
official website | mhfr.agristack.gov.in |
Farmer ID Registration Maharashtra
अगर आप महाराष्ट्र राज्य के किसान है और किसान कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
मुख्य पेज पर आपको दो विकल्प देखेंगे जिसमें ऑफिशियल और फार्मर नाम के विकल्प है जिसमें से आपको फार्मर नाम के विकल्प पर क्लिक करना है और उसके नीचे आपको एक फॉर्म दिखेगा।
फार्म के नीचे अकाउंट बनाने के लिए Create New user Account नाम की विकल्प पर क्लिक करिए अगर आपने पहले से अकाउंट बनाया है तो फिर लॉगिन करिए।
अब आपके पास अपना मोबाइल नंबर जिसमें आधार कार्ड लिंक है और अपना आधार कार्ड पास में रखना है और उसमें से आधार नंबर डालना है।
आधार क्रमांक डालने के बाद वहां पर आपको सबमिट का बटन नहीं दिखेगा इसके लिए आपको नीचे खाली एरिया दिखेगा उसे पर क्लिक करना है जिससे वह ऑटोमेटिक सबमिट हो जाए और अपने मोबाइल पर ओटीपी आ जाए।
मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी इंटर करिए और अपना वेरिफिकेशन पूरा करिए। अब आपको अपना पासवर्ड डालना है और उसे पासवर्ड को कहीं पर लिख लीजिए क्योंकि उसका इस्तेमाल हम बाद में करने वाले हैं और फिर बाद में इसे सबमिट कर दीजिए।
Farmer ID Maharashtra Documents
अगर आपको फार्मर आईडी के लिए आवेदन करना है तो लोगिन करने से पहले आपके पास यह डॉक्यूमेंट है या नहीं वह चेक करिए।
- आधार कार्ड
- जमीन का सातबारा
- गट क्रमांक
- जाति प्रमाण पत्र (जनरल केटेगरी से अन्य)
Farmer ID Login Maharashtra
एक बार आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया तो आपको अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और पासवर्ड वापस से मुख्य पेज mhfr.agristack.gov.in पर आकर फार्मर वाले क्षेत्र में क्लिक करके वहां के बॉक्स में इंटर करना है और फिर कैप्चा के साथ लॉगिन करना है।
लॉगिन प्रक्रिया के बाद आप आपका आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी देख सकते हैं वहां पर आपको अपनी जानकारी वेरीफाई करनी है जैसे कि अपना नाम अंग्रेजी एवं हिंदी / मराठी में सही से लिखा है या नहीं वह चेक करना है।
अपनी व्यक्तिगत जानकारी पूरी तरह से चेक करने के बाद आपको आपकी जाति चुननी है जैसे कि एससी, एसटी, ओबीसी या फिर जनरल। अगर आप जनरल कैटेगरी के अलावा किसी अन्य category से है तो आपको अपना category certificate number डालना पड़ेगा।
अब आपको अपने खेती से रिलेटेड जानकारी डालनी है जैसे कि वह आपकी खुद की खेती है या किराए पर ली गई खेती है इसका ऑप्शन सेलेक्ट करें वापस से अपना 7/12 क्रमांक डाल के अपना नाम लिस्ट में से देखकर उसे सेलेक्ट करना है।
पूरी जानकारी अच्छी तरह से चेक करने के बाद आपको उसे फॉर्म को सबमिट करना है फिर वापस से वहां पर आपको ई साइन का विकल्प दिखेगा उसमें आपको अपना आधार क्रमांक और ओटीपी की मदद से वेरिफिकेशन करना है जिसके बाद आपका फार्मर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
Farmer ID Status Maharashtra
फार्मर आईडी का रजिस्ट्रेशन पूरा खोलने के बाद आपको एक नंबर मिलेगा साथ ही कुछ दिनों के बाद आपको वापस से पोर्टल पर जाना है वहां पर आपको Know Your Status नाम का विकल्प दिखेगा उसे पर क्लिक करके अपना स्टेटस जानना है।
फार्मर कार्ड बनाते समय आपको अलग-अलग समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप उसके लिए नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते हैं।