ओडिशा फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल का मुख्य उद्देश्य ओडिशा राज्य के सभी किसानों को तंत्रज्ञान के साथ जोड़कर उन्हें नई-नई योजनाओं का डायरेक्ट लाभ देना है और यह सब प्रक्रिया पर करने के लिए ओडिशा राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की मदद से संयुक्त स्वरूप में एक पोर्टल तैयार किया गया है।
ओडिशा राज्य के हर एक किसान को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी है और अपना फार्मर आईडी कार्ड निकलवाना है यह फार्मर आईडी कार्ड हर एक किसान का अलग-अलग होगा जिससे कि किसानों को शासन के माध्यम से दिए जाने वाले सभी लाभों का अच्छी तरह से फायदा मिल सके।
यह किसान कार्ड यानी कि फार्मर आईडी कार्ड भविष्य में सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों की मदद करेगा जैसे कि पीएम किसान योजना का लाभ लेना या फिर खेती के लिए सब्सिडी प्राप्त करना या खेती के लिए लोन प्राप्त करना इन सभी चीजों के लिए यह फार्मर आईडी कार्ड कारगर साबित होगा।
संक्षिप्त जानकारी:
- ओडिशा राज्य के लिए फार्मर आईडी पोर्टल की शुरुआत
- राज्य के सभी किसानों को फार्मर आईडी निकलवाना है
- सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्मर आईडी मदद कर
- घर बैठे ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से फार्मर आईडी कार्ड
Page Topics ⤵
Odisha Farmer Registry Farmer ID Card
कार्ड | फार्मर आईडी कार्ड |
राज्य | ओडिशा |
आवेदक | ओडिशा राज्य के किसान |
लाभ | हर किसान का पहचान पत्र |
आवेदन पद्धति | ऑनलाइन |
वेबसाइट | odfr.agristack.gov.in |
अगर अपने अभी तक अपना फार्मर आईडी कार्ड नहीं बनवाया है तो आपको फार्मर आईडी कार्ड का रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करना होगा ऑनलाइन फॉर्म भरना बहुत ही आसान है और कोई भी किसान घर बैठे ऑनलाइन फॉर्म भर के अपना फार्मर आईडी कार्ड बनवा सकता है।
Odisha Farmer ID Document
फार्मर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आपके पास अलग-अलग दस्तावेज होनी चाहिए जिनमें आपका आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर अपना कास्ट सर्टिफिकेट अगर आप एससी एसटी या फिर ओबीसी केटेगरी से है तो फिर और अपना जमीन से जुड़ा हुआ दस्तावेज जैसे की 7/12 या फिर लैंड रिकॉर्ड्स।
Odisha farmer id card Online Apply
फार्मर आईडी कार्ड बनाने के लिए आपको आगे दिखाइए प्रक्रिया का इस्तेमाल करना होगा और सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
Odisha farmer registry registration
अब अगर आपने अपने सभी दस्तावेज तैयार कर लिए है तो आपको फार्मर आईडी कार्ड के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर आना है – odfr.agristack.gov.in
वेबसाइट के मुख्य पेज पर आने के बाद आपको फार्मर नाम का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है और थोड़ा नीचे आने के बाद create a new user account यानी कि नया अकाउंट बनाया ऐसा ऑप्शन दिखेगा उसे पर क्लिक करना है।
अब आपके पास आधार क्रमांक पूछा जाएगा आपको आधार क्रमांक बताना है फिर ओटीपी इंटर करने के बाद पासवर्ड सेट करना है इस प्रकार से आपका फार्मर आईडी कार्ड का रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है।
मात्र रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया करने से आपका फार्मर आईडी कार्ड नहीं बन जाएगा इसके लिए आपको वापस से ऑफिशल वेबसाइट पर आना पड़ेगा और वहां फार्मर वाले क्षेत्र में जाकर लोगों फॉर्म में उपलब्ध जानकारी अच्छे से fill करनी है।
Odisha farmer id card form
- odfr.agristack.gov.in वेबसाइट की मदद से लॉगिन करिए
- नया डैशबोर्ड खुलेगा जिसमें आधार कार्ड की जानकारी होगी उसे आधार कार्ड के साथ मैच करिए और अपना फोटो चेक करिए
- सबमिट करने के बाद दूसरा सेक्शन अपने एड्रेस का होगा जहां पर आपको अपना एड्रेस देखना है कि वह आधार कार्ड पर मैच कर रहा है कि नहीं
- एड्रेस में अपना पिन कोड क्रमांक डालकर सबमिट कर दीजिए और तीसरा अंतिम क्षेत्र खेती की जानकारी का होगा
- खेती की जानकारी में आपकी खेती का प्रकार, आपकी संपूर्ण खेती एवं अन्य जानकारी अच्छे से भरी है फिर फॉर्म सेव करिए
- आधार कार्ड नंबर डालकर और उसके ओटीपी के माध्यम से सत्यापन प्रक्रिया पूरी करिए और अपना फॉर्म सबमिट करें
अब आपका फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आपके सामने तीन पेज की एक पीडीएफ दिखेगी जिसको आपको डाउनलोड करना है और उसके बाद चार-पांच दिनों के बाद आपको वापस से पोर्टल में आना है और वहां पर आपको अपना स्टेटस की जांच करनी है अगर आपका फॉर्म एक्सेप्ट हो गया होगा तो आपको आपका किसान कार्ड मिल जाएगा।