अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले किसान है और आपको अपना किसान कार्ड यानी कि फार्मर आईडी निकालना है तो इसके लिए आपको ऑनलाइन पद्धति से आवेदन भेजना होगा और यह किसान कार्ड राज्य के हर एक किसान के लिए जरूरी है।
उत्तर प्रदेश के सभी किसानों को सरकार का डायरेक्ट लाभ मिल पाए और उनको शासन की विभिन्न योजनाओं का बिना भ्रष्टाचार के लाभ प्राप्त हो इसके लिए हर किसान का आईडी कार्ड बनवाया जा रहा है और जिन किसानों का आईडी कार्ड है उन्हें ही आगे चलकर पीएम किसान योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मिल सकता है।
इस कारण अगर आपने अपना आईडी कार्ड नहीं निकलवाया है तो वह कैसे निकालते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी आज के इस लेख में हम जानेंगे।
संक्षिप्त जानकारी
- उत्तर प्रदेश के रहने वाले सभी किसानों को फार्मर आईडी कार्ड निकलवाना आवश्यक
- किसान की भूमि का डिजिटल रिकॉर्ड
- सभी किसान संबंधित सरकारी योजनाओं के लिए आवश्यक
- पारदर्शिता एवं भ्रष्टाचार में कमी हो जायेगी
Page Topics ⤵
Farmer ID Card UP @upfr.agristack.gov.in
योजना | किसान आईडी कार्ड |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
मुख्य लाभार्थी | राज्य के किसान |
पात्रता | कम से कम 18 वर्ष उम्र |
आवेदन पद्धति | ऑनलाइन वेबसाइट से |
विभाग | कृषि विभाग |
वेबसाइट | upfr.agristack.gov.in |
Farmer ID Card Uttar pradesh
उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के माध्यम से राज्य के सभी किसान अपना किसान कार्ड निकाल सके इसके लिए फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल शुरू किया गया है जिसमें सभी किसान अपना आवेदन भेज कर अपना किसान कार्ड निकलवा सकते हैं।
यह Farmer ID Card UP निकालने के लिए आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ऑनलाइन पद्धति से इसका आवेदन भेज सकते हैं मगर यह आवेदन किस प्रकार से करना है और इसके आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं इसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए जिसके लिए आप यह लेख पूरा पढ़िए।
Farmer ID Card UP Documents
अगर आपको अपना किसान कार्ड निकालना है तो आपको इसके लिए बहुत सारी दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ेगी मात्र चार से पांच दस्तावेज में आपका पूरा काम हो सकता है।
जिसमें आपको अपने पास आधार कार्ड आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर जाति प्रमाण पत्र और जमीन से जुड़े कागजात जैसे 7/12 खेती खतौनी रखना आवश्यक है।
Uttar Pradesh Farmer ID Card Online Apply
अब आपके पास अपने सभी दस्तावेज तैयार है तो आपको सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट upfr.agristack.gov.in पर जाना है और वहां पर आपको दो विकल्प देखेंगे जिसमें से फार्मर वाले विकल्प पर क्लिक करके अपना नया अकाउंट बनवाना है।
नया अकाउंट बनाते समय आपको अपना आधार क्रमांक और मोबाइल नंबर का ओटीपी आवश्यक होगा और उसके बाद आपको अपना पासवर्ड सेट करना पड़ेगा नया अकाउंट तैयार होने के बाद आपको वापस से मुख्य होम पेज पर आना है और वहां पर लॉगिन प्रक्रिया पूरी करनी है।
UP Farmer Card Apply Online
उत्तर प्रदेश के फार्मर आईडी कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए – upfr.agristack.gov.in और वहां पर फार्मर वाले क्षेत्र पर क्लिक करके लॉगिन करिए। लॉगिन हो जाने के बाद आपके सामने एक नया डैशबोर्ड खुलेगा।
नई एड्रेस पर आपकी आधार कार्ड से जुड़ी हुई सभी जानकारी देखेगी जैसे कि आपका नाम अंग्रेजी और हिंदी भाषा में आपका जेंडर, यह सब जानकारी आपको ठीक से देखनी है और उसे अपने आधार कार्ड के साथ मैच करके डालना है।
सभी जानकारी डालने के बाद आपको अपना एड्रेस देखेगा वहां पर आपको अपना एड्रेस चेक करना है अगर आपका एड्रेस गलत है तो आपको उसे सही करना है यह एड्रेस आधार कार्ड पर जैसा है वैसा डालीये और अपना पिन कोड क्रमांक दर्ज कीजिए।
अब तीसरा सेक्शन आपके जमीन से जुड़ी हुई जानकारी होगा जिसमें आपको अपना जिला तालुका और गांव सेलेक्ट करना है और उसके बाद घाट क्रमांक डालकर अपना नाम सेलेक्ट करना है फिर सभी जानकारी सही होने के बाद उसे सबमिट करना है वापस से अगर आपके पास दो या उससे से ज्यादा गट क्रमांक होंगे तो आपको उन हिसाब से वापस से सभी खेतों की जानकारी सबमिट करनी है और सभी जानकारी डालने के बाद फॉर्म को सबमिट करना है।
फॉर्म सबमिट करते समय अंत में आपको वापस से अपना आधार क्रमांक डालना है और उसे पर आए ओटीपी को डालकर फॉर्म को पूरी तरह से सबमिट करना है फिर कुछ दिनों के बाद आपको अपना फार्मर आईडी कार्ड upfr.agristack.gov.in वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर देना है।
उत्तर प्रदेश फार्मर कार्ड आवश्यकता
उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से जारी किया गया फार्मर कार्ड आपको विभिन्न तरह से महत्वपूर्ण कारगर साबित होगा जिसमें आप अपना पीएम किसान योजना का लाभ ले सकते हैं, विभिन्न शासन की सब्सिडियों का फायदा ले सकते हैं, सरकारी योजनाओं की पहुंच आप तक आसानी से हो जाएगी जिससे भ्रष्टाचार कम हो जाएगा।
अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड या फिर किसान लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए भी यह फार्मर आईडी महत्वपूर्ण होगा। फार्मर आईडी की मदद से फसल बीमा एवं उसे मुआवजा लेने की प्रक्रिया जलद हो जाएगी।